इलेक्ट्रॉनिक टोल बूथ से होगी 70 हजार करोड़ की वार्षिक बचत: बग्गा

भोपाल। भाजपा परिवहन प्रकोष्ठ ने मोटर वाहन विधेयक आगामी लोकसभा के सत्र में रखे जाने के परिवहन मंत्रालय के संकल्प को सड़क परिवहन के क्षेत्र में क्रांतिकारी पहल बताया है।
परिवहन प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक पोपेन्द्रसिंह बग्गा ने कहा कि देश के 350 टोल प्लाजा इलेक्ट्रॉनिक टोल बूथों में परिवर्तित किए जाने का परिवहन मंत्रालय ने निर्णय लेकर सड़क परिवहन की बाधाओं को दूर किया है। इलेक्ट्रानिक टोल बूथ बन जाने से जहां द्रुतगामी वाहनों का सफर आसार होगा वहीं, जगह-जगह रूकने से होने वाली डीजल की खपत घटेगी। हर वर्ष 70 हजार करोड़ रुपए के जलने वाले ईंधन के रूप में बचत होगी।
बग्गा ने बताया कि सड़क मोटर वाहन विधेयक तैयार कर लिया गया। इसके कानून बन जाने पर परिवहन के क्षेत्र में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी। विधेयक में यातायात परिवहन के नियमों का उल्लंघन करने वालों को भारी आर्थिक दंड और कारावास की सजा भुगतना पडेगी। वाहन से जान माल की क्षति पहुंचने, मौत हो जाने पर 3 लाख रुपए का जुर्माना और न्यूनतम 7 वर्ष की सजा का प्रावधान किया गया है।




Next Story