इन्द्रपाल की हत्या का कारण अवैध सम्बन्ध तो नहीं!


शिवपुरी। पिछले दो दिन से घर से गायब इन्द्रपाल की लाश नाले में मिलने से कई सवाल खड़े हो गए हैं। एक ओर जहां अवैध संबंधों के कारण इन्द्रपाल की हत्या की चर्चा है। वहीं दूसरी ओर जमीन विवाद भी निकलकर सामने आ रहा है, लेकिन पुलिस जमीन संबंधी विवाद को हत्या का कारण नहीं मान रही है। पुलिस ने अपनी जांच को अवैध संबंधों की ओर मोड़ दिया है और छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक मुरारीलाल छारी का कहना है कि इस हत्या के पीछे अवैध संंबंध कारण हो सकते हैं, लेकिन स्पष्ट रूप से अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।
मृतक इन्द्रपाल पुत्र देवी सिंह परमार (45 वर्ष) निवासी डामरोनखुर्द विगत दिवस घर से अचानक गायब हो गया था, जिसकी गुमशुदगी दिनारा थाने में दर्ज थी, लेकिन गत मंगलवार को इन्द्रपाल का शव पटरिया नाले में पड़ा मिला, जिससे उसकी गुमशुदगी की गुत्थी तो सुलझ गई, लेकिन उसकी हत्या का रहस्य गहरा गया है, जिसे लेकर पुलिस चकरघिन्नी है और हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुट गई। पुलिस अधीक्षक श्री छारी का कहना है कि पुलिस इस अंधेकत्ल का पर्दाफाश करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है, जिसकी जांच का पहला बिंदु अवैध संबंध बना है।
पुलिस को हत्या के पीछे अवैध संबंधों का शक इसलिए है क्योंकि मृतक की पत्नी की मौत पूर्व में ही हो चुकी थी। इसके बाद से ही मृतक की गांव की कुछ महिलाओं से मित्रता थी, इसलिए हो सकता है कि इन्हीं सब कार्यों के चलते उसकी हत्या की गई हो। वहीं दूसरी ओर जमीन विवाद को भी हत्या का कारण माना जा रहा है, लेकिन जांच में प्रथम दृष्टया जमीन संंबंधी झगड़ा हत्या का कारण नहीं दिख रहा है।

Next Story