जन-धन योजना से लिंक हो सकता है आपका चालू खाता
ग्वालियर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश भर में जन- धन योजना शुरू की गई है। योजना का मुख्य उद्देश्य देश भर में सभी परिवारों को बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराना और हर परिवार का बैंक खाता खोलना है। लेकिन ऐसे लोग जिनका खाता बैंक में पहले से है। वह अपने खाते को जन-धन योजना से लिंक करा सकते हैं। इस प्रकार से नया खाता खुलवाए बिना इस योजना का पूरा-पूरा लाभ लिया जा सकता है। वर्तमान में जन-धन योजना हेतु वार्ड के अनुसार खाता खुलवाने का कार्य भी किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि इस योजना की घोषणा 15 अगस्त एवं शुभारंभ 28 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया था। तब से इस योजना के अंतर्गत खाते खुलवाए जा रहे हैं। बैंको में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग इस योजना में खाते खुलवाने के लिए पहुंच रहे हैं। लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि इस योजना को बैंक में चल रहे अपने चालू खाते से भी लिंक कराया जा सकता है। खाता लिंक होने के बाद बैंक की और से एक रूपी कार्ड दिया जाएगा। इस योजना से खाते को लिंक कराने हेतु एक फार्म भरकर भी देना होगा।
आधार और राशन कार्ड होगा तभी खुलेगा खाता
जन-धन योजना का खाता जीरो बेेलेंस पर खोला जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड और दो फोटो की आवश्यकता है।
जनधन योजना से लाभ
* एक लाख का दुर्घटना बीमा ।
* तीस हजार का जीवन बीमा।
* देश भर में पैसे का आसान हस्तांतरण।
* छह माह के बाद पांच हजार रुपए तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा।
* पेंशन, बीमा उत्पादों के लिए प्रवेश।
* रुपे कार्ड की सुविधा
वार्ड अनुसार खुलेगा खाता
जन-धन योजना के अंतर्गत आम जन के खाते खुलवाने का कार्य किया जा रहा है। यह खाता सम्बन्धित व्यक्ति के वार्ड में स्थित बैंक में ही खोला जा सकेगा।
बैंक का नाम वार्ड नंबर
अलाहबाद बैंक 45 और 60
आंध्रा बैंक 40
बैंक ऑफ बड़ौदा 9 और 14
बैंक ऑफ इंडिया 23, 26, 27, 32, 38 और 64
बैंक ऑफ महाराष्ट्र 15 और 21
कैनरा बैंक 16, 56 और 57
सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया 1,5,8,30,42 और 46
कॉर्पोरेशन बैंक 34 और 35
देना बैंक 50
इण्डियन बैंक 59
ऑरियण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स 3,18 और 55
पंजाब एण्ड सिंध बैंक 6 और 10
पंजाब नेशनल बैंक 25, 52, 53,54 और 65
स्टेट बैंक ऑफ बिकानेर जयपुर 12 और 13
स्टेट बैंक ऑफ पटियाला 31
स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया 17, 19, 20, 41, 47, 48,49, 61, 62,
62, 63 और 66
सिंडीकेट बैंक 29 और 58
यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया 2,4,28 और 36
यूको बैंक 7,11,22,37 और 44
यूनाईटेड बैंक ऑफ इण्डिया 39
विजया बैंक 33
इण्डियन ओवरसीज बैंक 24, 43 और 5