बोलेरो से भाग रहे सात चोर दबोचे
संदीप पंजाबी व आकाश शिवहरे के यहां हुई चोरियों का माल बरामद
मुरैना/बानमोर। चोरी की नीयत से बार-बार बागचीनी के भैंसाई से गांव से आकर बानमोर में चोरियों को घटनाओं को अंजाम देने में जुटे 7 शातिर चोरों को पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र में बोलेरो से भागते हुए दबोच लिया। पुलिस ने चोरी की वारदातों में प्रयुक्त की जाने वाली बोलेरो क्रमांक एमपी 06-बीए-0827 को जब्त कर लिया है। जिसका परिवहन विभाग में रजिस्ट्रेशन आशाराम कुशवाह निवासी बागचीनी चौकट्ठा के नाम से है। आशाराम भी गिरफ्तार किए गए चोरों में शामिल है। पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के कब्जे से संदीप पंजाबी तथा आकाश शिवहरे के यहां से हुई चोरियों के जेवरात बरामद कर लिए हैं। जानकारी के अनुसार संदीप सिंह पंजाबी पुत्र बलविन्दर सिंह पंजाबी दीदार सिंह का पुरा तथा आकाश शिवहरे बानमोर के यहां पिछले हफ्ते चोरी की वारदातें हुई थीं जिनमें अज्ञात चोर हजारों रुपए के सोने-चांदी के जेबरात चुराकर ले गये थे। कुछ चोरों को जनता ने मौके पर ही दबोच लिया था, उनसे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने चोर गिरोह को पकडऩे की योजना बनाई। 4 जनवरी की रात पुलिस को बोलेरो से कुछ संदिग्ध लोग भागते हुए औद्योगिक क्षेत्र में दिखे, पुलिस ने उन्हें दबोच लिया तथा पूछताछ के लिए थाने ले आई। पुलिस ने पकड़े गये पूरन कुशवाह, दिलीप कुशवाह, रामू कुशवाह, देवेन्द्र कुशवाह, रामहेत कुशवाह, वीरसिंह कुशवाह निवासी भैसाई थाना बागचीनी तथा आशाराम कुशवाह से सख्ती से पूछताछ की तो चोरों ने संदीप व आकाश शिवहरे के यहां हुई चोरियों को कबूला तथा वहां से चोरी की गई सोने की चैन, 4 अंगूठी, पायल, चांदी के 10 सिक्के एवं अन्य जेवरात पुलिस को अपने ठिकाने पर ले जाकर बता दिए जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया। जमीन के बंटवारे पर दो गुटों में झगड़ा सिहोनिया थाना क्षेत्र के भदौरिया पुरा में जमीन के बंटवारे पर दो गुटों के बीच गाली-गलौज मारपीट हो गई तथा दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने नेपाल पुत्र बेताल सिंह भदौरिया की रिपोर्ट पर से हाकिम सिंह, गोरेसिंह, रानू, श्रीमती गोपिका भदौरिया तथा गोरे भदौरिया की रिपोर्ट पर से नेपाल सिंह, सुधीर, बेताल भदौरिया के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। विवाद पर दो पक्षों में झगड़ा पहाडगढ़ थाने के कोड़ा गांव में दो पक्षों में मामूली विवाद के चलते झगड़ा हो गया। पुलिस ने बृजमोहन पुत्र शिवचरन नाई की रिपोर्ट पर से हाकिम, प्रदीप, चंद्रपाल, त्रिवेणी, जीतू तथा हाकिम पुत्र काशीराम की रिपोर्ट पर से नत्था, राजेन्द्र, संजय, विमला नाई के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।