Home > Archived > जम्मू में सीमा पर तनाव,10,000 लोगों ने किया पलायन

जम्मू में सीमा पर तनाव,10,000 लोगों ने किया पलायन

जम्मू में सीमा पर तनाव,10,000 लोगों ने किया पलायन
X

जम्मू। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सीमा पर लगातार तीन दिन से रूक-रूक कर फायरिंग जारी है। जम्मू एवं कश्मीर में पाकिस्तान के साथ लगती अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे इलाकों में सीमा पार से लगातार हो रही गोलाबारी और सोमवार को इसमें एक जवान के शहीद होने के बाद तनाव का माहौल है और करीब 10,000 लोग पलायन कर चुके हैं।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे क्षेत्र में नागरिक इलाकों को निशाना बनाए जाने के बाद सांबा और कठुआ जिलों में सीमा से सटे इलाकों के लोग अपना घर छो़डने पर मजबूर हो गए हैं। इनकी संख्या 10,000 के पार हो गई है और वे फिलहाल सुरक्षित स्थानों पर बनाए गए शिविरों में रह रहे हैं, जबकि उनका घर छोडना मंगलवार को भी जारी है। पाकिस्तानी रेंजर्स ने सोमवार देर रात तक कठुआ और सांबा जिलों में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की चौकियों पर हमले किए।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, पाकिस्तान रेंजर्स ने कठुआ तथा सांबा जिलों में सोमवार को बीएसएफ की करीब 25 चौकियों को निशाना बनाया। बीएसएफ ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी बंद हुई। अधिकारी ने कहा कि मंगलवार सुबह पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी की सूचना नहीं है। पाकिस्तान की ओर से दागा गया मोर्टार सीमा पर स्थित एक चौकी पर आ गिरा, जिसमें जवान शहीद हो गए। बीएसएफ के महानिदेशक डीके पाठक मंगलवार को हालात का जायजा लेने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सीमा का दौरा करेंगे।

Updated : 6 Jan 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top