प्रिंस पर लगे आरोप बेबुनियादः एजिलाबेथ

लंदन । ब्रिटेन की महारानी एजिलाबेथ ने अपने बेटे प्रिंस इंडयू पर लगे रेप के आरोप को गलत बताया है। ब्रिटिष महारानी के महल बकिंघम पैलेस कार्यालय ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। महल की ओर से ऐसे आरोपों को अक्सर टिप्पणी नहीं की जाती। लेकिन इस बार महारानी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि मेरा बेटा निर्दोश हैं,ऐसे आरोप लोकप्रियता बटोरने के लिए लगाए जाते हैं।ऐसे आरोप समय के साथ अपने आप समाप्त हो जाते हैं।
गौर हो कि एक महिला ने अमेरिकी अदालत में पेष किए दस्तावेजों में बताया था कि ज बवह नाबालिग थी तब महारानी के बेटे प्रिसं एंडयू ने उनका तीन बार शोषण किया था।

Next Story