राजकीय सम्मान के साथ विदा हुए आरके लक्ष्मण
X
पुणे। महाराष्ट्र सरकार के निर्णय के बाद मशहूर कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण का राजकीय सम्मान के साथ पूणे के बैकुंड श्मशानघाट में आखिरी विदाई दी गई। उनके अंतिम संस्कार के मौके पर प्रदेश के मुख्य़मंत्री देवेंद्र फडण्वीस सहित कई वरिष्ठ राजनेता और लोग मौजूद रहे।
इस मौके महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने उनके बारे में कहा कि वे एक बेहतरीन इंसान थे। फिल्ममेकर मधुर भंडाकर ने कार्टूनिस्ट लक्ष्मण के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हिंदुस्तान उनको कभी नहीं भूलेगा। जो उनका योगदान है सामाजिक रूप में, वो कार्टूनों के जरिए लोगों की परेशानी के बेबाकी से बता देते थे । 94 साल के कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण ने दीनानाथ मंगेश्कार अस्पताल में अंतिम सांस ली थी।
वे लंबे समय से बिमार थे। लक्ष्मण के निधन पर वरिष्ठ राजनेता, मीडिया जगत के दिग्गजों, उद्योगपतियों, फिल्मी हस्तियों और अन्य ने शोक जताया है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी अपने शोक संदेश में कहा कि उनके निधन से रचनात्मक दुनिया में जो कमी आ गई है, उसकी भरपाई मुश्किल है। महाराष्ट्र के राज्यपाल सी वी राव ने लक्ष्मण को बेहतरीन कार्टूनिस्ट बताया ।