Home > Archived > युद्धक विमान मिग-27 राजस्थान में दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

युद्धक विमान मिग-27 राजस्थान में दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित


बाडमेर | भारतीय वायु सेना का एक युद्धक विमान मंगलवार को यहां दुर्घटनाग्रस्त हो गया लेकिन पायलट सुरक्षित निकलने में सफल रहा। हालांकि अभी तक यह पता नहीं लग सका है कि जमीन पर कोई हताहत हुआ है या नहीं।
वायु सेना सूत्रों ने कहा कि यह दुर्घटना दोपहर बाद तीन बजकर करीब 10 मिनट पर हुई। विमान ने जोधपुर एयरबेस से उड़ान भरी थी और उसे राजस्थान में उत्तरलाय वायुसेना स्टेशन पर उतरना था। उन्होंने बताया कि विमान नियमित उडान पर था। दुर्घटना स्थल पर बचाव अभियान के लिए हेलीकाप्टरों को भेजा गया है। दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Updated : 27 Jan 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top