राष्ट्रीय मतदान दिवस पर प्रधानमंत्री ने दी बधाई
X
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'राष्ट्रीय मतदान दिवस' पर सभी मतदाताओं को बधाई दी है। वर्ष 2011 में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए इस दिन को चुना गया था। इस साल चुनाव आयोग ने वोटरों को जागरूक करने के लिए 'इजी रजिस्ट्रेशन, इजी करेक्शन' की थीम रखी है।
नरेंद्र मोदी ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा, 'सभी वोटर्स और चुनाव आयोग को मैं राष्ट्रीय मतदान दिवस की बधाई देता हूं। मैं चाहता हूं कि देश के सभी वोटर्स अपने मत का इस्तेमाल करें। इस साल चुनाव आयोग ने 'इजी रजिस्ट्रेशन, इजी करेक्शन' थीम रखी है, जिसे पूरा करने में सभी देशवासी साथ दें।
उल्लेखनीय है कि मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए राष्ट्रीय मतदान दिवस की शुरुआत की गई थी। चुनाव आयोग ने बताया कि इस मौके पर देश के पूर्व राष्ट्रपति ए पी जी अब्दुल कलाम बेहतरीन काम करने वाले मुख्य चुनाव अधिकारियों, सिविल सोसायटी और कुछ मीडिया हाउस को सम्मानित करेंगे।