बान की मून ने की यूक्रेन में विद्रोहियों के रॉकेट हमले की निंदा

संयुक्त राष्ट्र | संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने यूक्रेन सरकार के नियंत्रण वाले मारिउपोल के बंदरगाह शहर पर रॉकेटों से किये गये हमले की निंदा करते हुए अलगाववादियों के भड़काऊ बयानों की आलोचना की।
बान की यह टिप्पणी तब आई जब रूस समर्थक विद्रोहियों ने भीषण रॉकेट हमले की घोषणा की जिसमें मारिउपोल में करीब 30 लोगों की मौत हो गई और तकरीबन 100 लोग घायल हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि मारिउपोल क्रीमिया को अलगाववादी क्षेत्र से जोड़ने वाला सामरिक महत्व का एक बंदरगाह है। विद्रोहियों ने यहां के एक बजार, स्कूलों, घरों और दुकानों पर अंधाधुंध रॉकेटों से हमला किया।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता ने बयान में कहा कि बान ने मारिउपोल शहर पर राकेट हमले की कड़ी निंदा करते हैं। बान ने विद्रोहियों के नेतृत्व द्वारा युद्धविराम से हटने के कदम की भी निंदा की।
यूक्रेन के राष्ट्रपति पेत्रो पोरोशेंको ने अपने सैन्य अधिकारियों की आपातकालीन बैठक बुलाई और सरकार की ओर से जवाब देने के प्रयासों को समन्वित करने के अपनी सउदी अरब यात्रा में कटौती कर दी।
रक्षामंत्री स्टीफन पोल्तोराक ने कहा कि शहर में सैन्य स्थिति मजबूत कर दी गई है और सुरक्षाबलों की तैनाती की जा रही है। पोरोशेंको ने मारिउपोलो पर हमले को आतंकी कृत्य करार दिया है। विद्रोहियों द्वारा शांति समझौते को खारिज किए जाने और सरकार के खिलाफ अपने अभियान को आक्रामक करने की घोषणा के एक दिन बाद ये रॉकेट हमले हुए हैं।

Next Story