बाबू ने कराई थी दो करोड़ ठगी की डील!

एक-दो दिन में सामने आ सकता है पीडि़त

ग्वालियर। अपराध शाखा के जवान बनकर किसान से ठगी करने वाले फर्जी पत्रकारों के साथ दलाली में परिवहन विभाग के एक बाबू के साथ अपराध शाखा पुलिस के एक जवान का नाम भी सामने आया है। आरोपियों द्वारा दी जा रही धमकियों से डरा पीडि़त जल्द ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से ठगी की शिकायत करेगा। उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पूर्व शहर में एक किसान से 4-5 फर्जी पत्रकारों द्वारा दो करोड़ रुपये ठग लिए जाने की चर्चा जोरों पर है। चूंकि इस मामले में फरियादी सामने नहीं आया इस कारण इस मामले का खुलासा नहीं हो सका है। सूत्र बताते हैं कि फरियादी को ठगी करने वाले आरोपियों द्वारा धमकियां दी जा रही हैं। डर के कारण फरियादी अब तक सामने नहीं आया है। उसके परिजनों एवं सहयोगियों द्वारा उसे घटना की शिकायत करने के लिए तैयार किया जा रहा है। पीडि़त ने सूत्र को बताया है कि दो करोड़ रुपये की ठगी की डील परिवहन आयुक्त कार्यालय में लम्बे समय तक पदस्थ रहे बाबू द्वारा झांसी रोड स्थित एक होटल में कराई थी। इसी प्रकार आरोपी ठगों के साथ अपराध शाखा का एक जवान शामिल होने की बात भी कही जा रही है। पीडि़त जहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती आवेदन देने की तैयारी कर रहा है वहीं मीडिया के सामने भी इसका खुलासा कर सकता है। 

Next Story