Home > Archived > नकली नोट कांड में दो गिरफ्तार

नकली नोट कांड में दो गिरफ्तार


भोपाल । क्राइम ब्रांच पुलिस ने नकली नोट खपाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हजारों रुपए के नकली नोट बरामद किये है। दोनों आरोपी मध्यप्रदेश के ही रहने वाले हंै। वे नेपाल के सीमाई इलाकों से नकली नोट ऑर्डर पर लाकर प्रदेष में खपाने का काम करते थे। फि लहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस पूछताछ के बाद नकली नोट के गोरखधंधे के सरगना तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी सीहोर जिले के आष्टा से गिरफ्तार किये गये है। पूछताछ में दोनों ने कई अहम खुलासे किये है। आरोपी कहां-कहां से नकली नोट ला चुके हंै और वे कहां-कहां नकली नोट खपाते थे, इसकी पूछताछ जारी है। क्राइम ब्रांच जल्द ही मामले का खुलासा करने की तैयारी में हैं। उधर एक माह पूर्व पुलिस ने ऐसे ही मामले में सबसे पहले मोहम्मद रिजवान को इकबाल मैदान से गिरफ्तार किया था।

Updated : 24 Jan 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top