पानी देने के विवाद पर जान से मारने की धमकी

दतिया। गोंदन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेमाहा गांव में नहर से पानी देने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जानकारी के अनुसार मुलायम सिंह पुत्र बाबूलाल यादव ग्राम सेमाहा कुंअर महाराज के स्थान के पास स्थित अपने खेत में पानी दे रहा था, तभी सिरोमन यादव, राजन यादव, सहदेव यादव एवं सूरत यादव निवासी बागुर्दन ने मुलायम सिंह के खेत में जा रहे नहर के पानी को रोक दिया। जब मुलायम ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने मुलायम की मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
इधर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ कॉलोनी निवासी रमेश पुत्र हरू अहिरवार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि विनय सागर पुत्र ब्रजभूषण सागर निवासी मऊरानीपुर ने मंगलवार की शाम 5 बजे उसके घर में उसकी आकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। घटना का कारण रिश्तेदारी का विवाद बताया गया है। उधर ग्राम सांकुली में राममिलन लोधी की 25 वर्षीय पत्न घर में अकेली खेत में बनी झोपड़ी में सो रही थी, तभी आरोपी शशिकुमार पुत्र वीरन लोधी निवासी सांकुली उसकी झोपड़ी में घुस आया और उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। जब उसने शोर मचाया तो आरोपी ने महिला की मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इसी प्रकार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के चिरई टोर माता मंदिर के नीचे सेवढ़ा चुंगी पर रहने वाली महिला श्रीमती पिस्ता पत्नी रामसिंह कुशवाहा उम्र 25 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पति रामसिंह कुशवाह एवं ससुर रामस्वरूप कुशवाह ने बुधवार को सुबह उसकी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने सभी प्रकरणों में आरोपीगणों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

Next Story