परेशानी से बचने का माध्यम कियोस्क

स्टेट बैंक के प्रबंधक मीणा ने किया शुभारंभ
श्योपुर । कियोस्क सेंटर लोगों के समय व अनावश्यक परेशानी से बचने का सहज रास्ता है। बैंक में खाता खुलवाने तथा बैंक से व्यवहार रखने के लिए कियोस्क सेंटर जनहित में एसबीआई का प्रयास है, जिसे सफलता भी मिल रही है। यह कहना था भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा प्रबंधक एच.एन. मीणा का। गुरुवार को शहर के शिवपुरी सड़क पर भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के नजदीक एसबीआई कियोस्क सेंटर का रिबन काटकर उद्घाटन करते हुए बैंक से जुडऩे वाले लोगों को कियोस्क सेंटर का लाभ उठाने की बात कही तथा सेंटर से पहले उपभोक्ता बने रमेश मौर्य को उपभोक्ता कार्ड प्रदान किया। इस मौके पर बैंक के असिस्टेंट मैनेजर श्रीवास्तव, सेंटर संचालक अरविंद गौतम, सेवानविृत्त शिक्षक स्वराज भूषण शर्मा, हरिशंकर शर्मा, रामू वर्मा, ज्ञानू शर्मा, यश शर्मा, लक्ष्मण शर्मा सहित बैंक स्टॉफ एवं अन्य लोग मौजूद थे।

Next Story