रक्षा क्षेत्र के लिये 3जी आवंटन पर केन्द्र ने लिया फैसला

नई दिल्ली | केन्द्र सरकार ने आज रक्षा बलों के लिये 3जी स्पेक्ट्रम के 49 खंडों की पहचान की जो 3 मेगाहर्डस से लेकर 40 गिगाहर्डस तक हैं।
इनमें से 9 खंड केवल रक्षा बलों के उपयोग के लिये हैं जबकि अन्य 31 खंडों का उपयोग रक्षा विभाग के साथ-साथ सूचना प्रसारण अंतरिक्ष नागरिक उड्डयन विभाग मिलकर कर सकेंगे। यह फैसले पिछले आठ वर्षों से लंबित पड़े थे।
केन्द्रीय मंत्रिमंडल की आज संपन्न बैठक में यह भी फैसला किया गया कि सीमा से लगे 50 किलोमीटर तक के क्षेत्र को सुरक्षा हित क्षेत्र माना जायेगा। शांति काल में दूरसंचार गतिविधियां रक्षामंत्रालय को जानकारी में रखते हुये की जायेंगी जबकि युद्धकाल में दूरसंचार प्रणाली रक्षामंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में आ जायेगी।
Next Story