बस स्टैण्ड पर सुविधाओं को तरसते यात्री

विजयपुर बस स्टैण्ड अतिक्रमण की चपेट में, परिषद से कार्यवाही की मांग
विजयपुर। नगर परिषद का दर्जा प्राप्त विजयपुर कस्बे का बस स्टैण्ड न सिर्फ अतिक्रमण की चपेट में है, बल्कि यहां लोगों को सुविधाएं भी नसीब नहीं हो पा रही हंै। बैठने के लिए जगह नहीं है, तो पीने के लिए पानी। यहां व्यवस्थाएं दुरुस्त किए जाने की मांग हमेशा से होती रही, लेकिन इसकी ओर ध्यान अब तक नहीं गया।
बस स्टैण्ड पर यात्रियों के खड़े होने के लिए यहां न तो यात्री प्रतीक्षालय है और न पीने के लिए पानी की व्यवस्था। हालात यह हैं कि लोगों को होटलों या दुकानों से पानी पीने को मिलता है। बस स्टैण्ड पर सड़क कच्ची होने से धूल के गुबार उड़ते रहते हैं। नालियों से पानी का उचित निकास नहीं होने से जगह- जगह पानी के गड्ढ़े भरे हैं। जिससे आए दिन लोग हादसों के शिकार होते रहते हैं।
अस्थाई अतिक्रमण बनी समस्या
कस्बे के बस स्टैण्ड पर इन दिनों अस्थाई अतिक्रमण प्रमुख समस्या बनता जा रहा है। सड़क किनारे टीनशेड लगाने वाले अपने पैर पसार रहे हैं, तो स्थाई दुकानदार दुकानों के थड़े। रही सही कसर बेतरतीब खड़े होने वाले वाहन पूरी कर देते हैं। ऐसे में बस चालकों को दुर्घटना का डर बना रहता है, तो यात्रियों को बस तक पहुंचने के लिए मशक्कत करनी होती है। क्षेत्र के जागरूक नागरिकों ने इस दिशा में नगर परिषद विजयपुर की नव निर्वाचित अध्यक्षा श्रीमती रिंकी गोटैया से बस स्टैण्ड पर सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही अतिक्रमण को हटाने की मांग की है।