रासायनिक हथियार सम्मेलन की सदस्यता के लिए म्यांमार में बनी सहमति

यंगून। म्यांमार संसद में रासायनिक हथियार सम्मेलन (सीडब्ल्यूसी) की सदस्यता के लिए सहमति बन गई। म्यांमार के उप विदेश मंत्री यू टिन ऊ ल्वीन ने संसद के मौजूदा सत्र के दौरान कहा कि देश सीड्ब्ल्यूसी की सदस्यता के लिए आवेदन देना चाहता है। सदस्यता की मांग न सिर्फ एशिया बल्कि वैश्विक समुदाय से रासायनिक हथियारों से सुरक्षा के लिए किया जाना है।
सीड्ब्ल्यूसी के नियमों के अनुसार काम करने के लिए करीब 190 देशों में सहमति बनी है, जबकि म्यांमार और इजरायल ने हस्ताक्षर तो किए हैं, लेकिन संधि को नहीं स्वीकारा है।

Next Story