पाकिस्तानी रेंजर्स ने किया संघर्षविराम का उल्लंघन

पाकिस्तानी रेंजर्स ने किया संघर्षविराम का उल्लंघन
X

जम्मू | पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित सीमा चौकियों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की जिसके जवाब में बीएसएफ ने भी गोलियां चलायी।
बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘पाकिस्तानी रेंजर्स ने कल देर रात से जम्मू के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब सीमा चौकी पर छोटे हथियारों से अंधाधुंध गोलियां चलायी।’ उन्होंने बताया कि सीमा की पहरेदारी कर रहे बीएसएफ जवानों ने भी गोलीबारी पर जवाबी कार्रवाई की। सुबह सात बजे तक गोलीबारी जारी थी और इसमें कोई घायल नहीं हुआ या किसी की जनहानि नहीं हुई। गोलीबारी ऐसे वक्त हुयी है जब बीएसएफ ने कल ही इलाके में घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम कर दी थी।
13 जनवरी को पाकिस्तानी रेंजर्स ने सांबा सेक्टर में गोलीबारी की थी। पाकिस्तान ने 11 जनवरी को कठुआ जिले के हीरानगर क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार गोले दागे। छह जनवरी को पाकिस्तान रेंजर्स ने कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघषर्विराम का उल्लंघन किया था।

Next Story