Home > Archived > देश में बढ़ी बाघों की संख्या

देश में बढ़ी बाघों की संख्या

देश में बढ़ी बाघों की संख्या
X

नई दिल्ली। बाघों की घटती संख्या पर अब चिंतित होने की जरूरत नहीं है,एक रिपोर्ट की जानकारी के अनुसार देश में बाघों की संख्या में पहले के मुकाबले में 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। देश में अब 2226 बाघ हो गए हैं।
2014 की गणना में कई कारणों से 64 बाघों की मौत हो गई थी। नेशनल टाइगर कंजरवेशन अथॉरिटी के मुताबिक इस चार्ट में सबसे ज्यादा बाघों की मौत तमिलनाडु में हुई थी। अब यकीकन यह बाघों की संख्या और गणना करनेवालों के लिए खुशी की बात है कि बाघों की तादाद अब बढ़ रही है। गौर हो कि पर्यावरणविदों ने भारत को यह चेताया था कि बाघों की गिरती संख्या ऐसी ही रही तो देश से एक दिन बाघों की प्रजाति विलुप्त हो जाएगी। अब इस रिपोर्ट के मुताबिक देश में इस वक्त 2226 बाघ है जबकि 2010 में इनकी संख्या मात्र 1706 थी।

Updated : 20 Jan 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top