बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार

बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार
X

नई दिल्ली । आज दिन भर बाजार में तेजी का रुझान बना रहा और कारोबार का अंत भी शानदार उछाल के साथ ही हुआ। सेंसेक्स 380 अंक की जबर्दस्त तेजी के साथ 27900 के करीब बंद हुआ और निफ्टी 8400 के अहम स्तर से 5 अंक नीचे बंद हुआ। कारोबार के अंत में 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 380.36 अंक यानि 1.38 फीसदी की बढ़त के साथ 27887 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 111.45 अंक यानि 1.35 फीसदी चढ़कर 8395 के स्तर पर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में बैंकिंग और कैपिटल गुड्स शएयर 1.66 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए और आईटी शेयरों में 1.20 फीसदी की तेजी रही। पावर शेयर भी 1.17 फीसदी उछाल के साथ बंद हुए। रियल्टी और मेटल शेयरों में करीब 1 फीसदी की तेजी रही। ऑटो शेयर भी हल्की बढ़त के साथ बंद हुए। बाजार बंद होने पर एचडीएफसी सबसे ज्यादा 4.19 फीसदी चढ़कर बंद हुआ और जिंदल स्टील 3.70 फीसदी उछाल के साथ बंद हुआ। एशियन पेंट्स में 3.59 फीसदी की बढ़त रही। आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, ग्रासिम में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही। अल्ट्राटेक सीमेंट और बीएचईएल ने भी 2.7 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार खत्म किया। दिग्गज गिरने वाले शेयरों में बीपीसीएल 1.14 फीसदी और एमएंडएम में 1.10 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद मिला। एनएमडीसी में 0.57 फीसदी की कमजोरी रही और रिलायंस इंडस्ट्रीज भी 0.33 फीसदी टूटकर बंद हुआ। बजाज ऑटो और हीरो मोटोकॉ्र्प में 0.25 फीसदी की सुस्ती के साथ बंद देखा गया। आज के कारोबार में मिडकैप में पीपावाव डिफेंस, गुजरात पीपावाव, बर्जर पेंट्स, पर्सिस्टेंट और बेयर कॉर्प में 14.57-7.84 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार बंद हुआ। वहीं चढ़ने वाले मिडकैप शेयरों में सुलभ इंजीनियर, तिलक फाइनेंस, पीएमसी फिनकॉर्प, रीसा इंटरनेशनल और एमटेक इंडिया में 20-4.62 फीसदी की गिरावट के साथ बंद मिला। स्मॉलकैप शेयरों में गणेश हाउसिंग, एल्डर फार्मा, मन इंफ्रा, रामको इंडस्ट्रीज और सिकल लॉजिस्टिक्स में 20-12.58 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार खत्म हुआ। वहीं गिरने वाले स्मॉलकैप शेयरों में सैम लिएसिको, क्रिसेंडों सॉल्यूशंस, ओड़ीसा स्पॉन्ज, पर्ल एग्री और एफिन्गो टैक्सटाइल में 16.24-4.96 फीसदी की गिरावट रही।

Next Story