बिहार के मुजफ्फरपुर में हिंसा में मारे गए मृतकों को पांच लाख का मुआवजा

बिहार के मुजफ्फरपुर में हिंसा में मारे गए मृतकों को पांच लाख का मुआवजा
X

मुजफ्फरपुर। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले में भड़की हिंसा के मृतकों को मुख्यमंत्री ने पांच लाख तथा घायलों को पचास हजार का मुआवजा देने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि घायलों का इलाज सरकारी खर्चे पर होगा। क्षतिग्रस्त घरों का पुनर्निर्माण भी सरकार कराएगी। मुख्यमंत्री ने स्थायी तौर पर उक्त गांव में पुलिस आउटपोस्ट बनाने का ऐलान किया। घटना को मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया और इस घटना की जांच का जिम्मा गृह सचिव व एडीजी (पुलिस मुख्यालय) को संयुक्त रूप से सौंपा। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री ने अपनी मुम्बई यात्रा भी स्थगित कर दी है। उन्होंने मुजफ्फरपुर व पड़ोसी जिले के सभी मंत्रियों को घटनास्थल पर जाने को कहा।
गौरतलब हो कि मुझफ्फरपुर में सरैया के अजीतपुर में नौ जनवरी से लापता छात्र भारतेंदु की लाश मिलने पर अजीतपुर में जमकर उपद्रव हुआ। भीड़ ने अपहरण के आरोपी के घर समेत बस्ती के दो दर्जन घरों को फूंक दिया। कई मोटरसाइकल व चरपहिया वाहन भी आग के हवाले कर दी। मुजफ्फरपुर क्षेत्र के महानिरीक्षक (आईजी) ने घटना में तीन के मारे जाने की पुष्टि की है। मामले में हत्या के मुख्य आरोपित व 10 हमलावरों को दबोचा है। क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया। मुजफ्फरपुर शहर में रात में फ्लैग मार्च निकाला गया।
बताया गया है कि बहिलवारा भुआल उत्तरी टोला निवासी भारतेन्दु का अजीतपुर की एक लड़की से प्रेम प्रसंग था। नौ जनवरी को भारतेन्दु लापता हो गया। दो दिन बाद उसके पिता कमल सहनी ने सरैया थाने में अजीतपुर निवासी सदाकत अली पर अपहरण का मामला दर्ज करावाया। सदाकत भारतेन्दु की प्रेमिका का भाई बताया जाता है। इसी बीच, रविवार सुबह सदाकत के घर के पास कुत्तों ने जमीन खोद डाली जिससे शव का हाथ बाहर आ गया। स्वेटर से उसकी पहचान की गई। सूचना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। इसके बाद लोगों ने उपद्रव शुरू कर दिया। घटनास्थल पर दो झुलसे हुए शव भी मिले हैं। शाम चार बजे भारतेन्दु की लाश निकाली गई और देर शाम अत्यपरीक्षण (पोस्टमार्टम) के लिए एसकेएमसीएच लाई गयी।
अजीतपुर की घटना को लेकर राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने मुजफ्फरपुर के आरक्षी अधीक्षक व महानिरीक्षक से बात कर तत्काल कार्रवाई करने को कहा। नई दिल्ली से फोन पर प्रसाद ने पहले स्थानीय कार्यकर्ताओं से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।
मुजफ्फरपुर के एसएसपी ने बताया कि प्रेम प्रसंग में अपहरण कर हत्या की गयी है। जलने से दो की मौत हो गयी है। मारपीट में एक मौत हुई है। हत्या के मुख्य आरोपी और दस हमलावरों को दबोच लिया गया है। एसएसपी ने बताया कि माहौल बिगाड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। दोनों मामलों में कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। स्थिति पर पुलिस मुख्यालय नजर रख रही है। 

Next Story