Home > Archived > छह शिशुओं ने जीता हैल्दी बेबी पुरूस्कार

छह शिशुओं ने जीता हैल्दी बेबी पुरूस्कार

ग्वालियर। सिन्धु प्रतिभा निखार मंच ग्वालियर के द्वारा होटल सेन्टल पार्क में स्व. रश्मि खुशालानी की स्मृति में डॉ. के.ए जोतवानी परिवार के सहयोग से हैल्दी बेबी शो का आयोजन रविवार को किया गया।
कार्यक्रम दो ग्रुपो में किया गया ग्रुप ए में 0 से 2 तक तथा ग्रुप बी में 2 से 5 वर्ष तक के शिशुओं ने भाग लिया। यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष डॉ. वी.के कुन्दवानी ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम में शिशुओं के स्वास्थ के प्रति उनके अभिभावकों को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। आयोजन में स्वागत भाषण संस्था के सचिव वासुदेव जोतवानी के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में शिशुओं का स्वस्थ्य परीक्षण ग्वालियर के वरिष्ठ बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञों डॉ. वाय.पी. थावरानी, डॉ. दीपक अग्रवाल, डॉ. राहुल सप्रा, डॅा. घनश्यामदास, डॉ. मनीष कुबेर, डॉ. ए.के जैन, डॉ. संध्या आहूजा ने किया तथा। साथ ही अभिभावकों से बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी सामान्य जानकारी भी ली। इस अवसर पर संस्था द्वारा दोनो ग्रुप के तीन-तीन विजेता शिशुओं को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार वितरण भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष डॉ. वी.के. कुन्दवानी के द्वारा की गई। आयोजन के मुख्य अतिथि अपर आयुक्त एम.एस दौलतानी व विशिष्ट अतिथि एस.डी.एम मुरार अखलेश जैन रहे। वहीं कार्यक्रम का संचालन रिचा रोहिरा ने किया एवं आभार व्यक्त कर्यक्रम के प्रायोजक डॉ. के.ए जोतवानी व सचिव वासुदेव जोतवानी के द्वारा किया गया।

Updated : 19 Jan 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top