आयरलैंड की टीम में मुर्टाग की जगह सोरेनसन होंगे शामिल

दुबई । आईसीसी क्रिकेट विश्व कप की प्रतियोगिता तकनीकी समिति ने आयरलैंड की टीम में टिम मुर्टाग की जगह मैक्स सोरेनसन को शामिल करने को मंजूरी दे दी है।
आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा कि मुर्टाग के दायें पांव में चोट लग गयी है और वह 14 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे। सोरेनसन ने अब तब आयरलैंड की तरफ से 29 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 97 रन बनाये हैं और 12 विकेट लिये हैं।
Next Story