इलेक्ट्रीकल दुकान से पचास हजार का तार चोरी

मुरैना । सिटी कोतवाली थानान्तर्गत एमएस रोड स्थित पारस समरसेबिल वायर रिपेरिंग इलेक्ट्रीकल दुकान से चोर शुक्रवार की रात दुकान की खिड़की को तोड़कर 50 हजार रुपए का तार चोरी कर ले गए।
जानकारी के अनुसार एसएस रोड पर पारस समरसेबिल वायर रिपेरिंग इलेक्ट्रीकल दुकान में खिड़की रास्ते घुसकर चोर दुकान से दो क्विंटल के लगभग तांबे के तार चोरी कर ले गए जिसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपए बताई है। दुकान मालिक ने सिटी कोतवाली पुलिस चोरी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका-मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। चोरी की घटनाओं तथा चोर गिरोहों के सक्रिय होने से आमजन में दहशत का माहौल है।


Next Story