बारामूला में लश्‍कर का एक शीर्ष आतंकी गिरफ्तार

श्रीनगर | उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में लश्कर-ए-तोएबा के एक शीर्ष पाकिस्तानी आतंकवादी को कल देर रात गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कल देर रात सोपोर के छोरू इलाके में एक सरपंच के घर से सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान के एक निवासी अबू मुआवियाह को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आतंकवादी के पास से हथियारों का जखीरा और गोलाबारूद बरामद किया गया। यह गिरफ्तारी ऐसे समय में की गयी है जब सोपोर और शोपियां जिले में पिछले दो दिनों के दौरान छह आतंकवादियों को मार गिराया गया है।
शोपियां के केल्लर इलाके में कल पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया और इससे एक दिन पहले सोपोर शहर में सुरक्षा बलों के साथ हुयी एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तोएबा के एक आतंकवादी को मार गिराया गया था।

Next Story