Home > Archived > दिल्ली में खिलेगा कमलअनूप मिश्रा से प्रवीण दुबे की विशेष बातचीत

दिल्ली में खिलेगा कमलअनूप मिश्रा से प्रवीण दुबे की विशेष बातचीत

दिल्ली में खिलेगा कमलअनूप मिश्रा  से    प्रवीण दुबे की  विशेष बातचीत
X

3
ग्वालियर । मुरैना सांसद और भाजपा के कद्दावर नेता अनूप मिश्रा दिल्ली में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में प्रचार करने शीघ्र ही रवाना होंगे। स्वदेश से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि पार्टी नेतृत्व ने उन्हें इसके लिए आग्रह किया है। श्री मिश्रा ने कहा कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और आम आदमी पार्टी मुख्य विपक्षी दल रहेगा।
पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित द्वारा कांग्रेस की ओर से चुनाव प्रचार की कमान संभालने के बारे में पूछे जाने पर अनूप मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस को यह नहीं भूलना चाहिए कि दिल्ली की जनता की सर्वाधिक नाराजगी शीला दीक्षित के खिलाफ ही है। उन्हीं की गलतियों के कारण दिल्ली को इस चुनाव का सामना करना पड़ रहा है। श्री मिश्रा ने कहा कि उनका मानना है कि शीला दीक्षित को यदि चुनाव में भाग लेना भी है तो वो सक्रिय रूप से इससे दूर रहें क्योंकि उनकी रीतियां-नीतियां अभी भी जनता के मन में ताजी हैं।
किरण बेदी के भाजपा में आने को लेकर श्री मिश्रा ने कहा कि इससे भाजपा को लाभ होगा वे ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी के साथ समाजसेविका रही हैं। उन पर कभी कोई आरोप नहीं रहा है। ऐसे व्यक्तित्व से पार्टी चुनाव में मजबूत होगी।
आम आदमी पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अच्छे दिन की बात को मुद्दा बनाए जाने के सवाल पर अनूप मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल हथेली पर सरसों उगाए जाने जैसी बात कर रहे हैं। विविध क्षेत्रों रक्षा, विदेश, गृह, स्वास्थ्य आदि के क्षेत्रों में बेहतर काम हुआ है और अच्छे परिणाम सामने आने लगे हैं। शनै: शनै: बदलाव आएगा इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।
कई मामलों में कांग्रेस की ही योजनाओं को पुन: लागू करने के सवाल पर श्री मिश्रा ने कहा कि जहां तक आधार कार्ड का सवाल है देशवासियों की पहचान को लेकर यह एक अच्छी योजना है, लेकिन दुख की बात है कि मनमोहन सिंह ने इसे लागू तो किया लेकिन पूरी तत्परता नहीं दिखाई। इसी प्रकार एफ.डी.आई. कालाधन वापस लाने आदि के मामले में भी मोदी सरकार ने पूरी तत्परता और योजनाबद्ध ढंग से काम किया है। कांग्रेस ने केवल इसको लेकर दिखावा ही किया। मनमोहन सिंह स्वयं एक अच्छे अर्थशाी तो थे, लेकिन उन्होंने अपनी नीतियों को इस प्रकार लागू किया कि देश 20 वर्ष पीछे चला गया वे वित्त का ही सही उपयोग नहीं कर सके। श्री मिश्रा ने कहा कि देशहित में लागू की गई नीतियों के प्रति स्वयं कितने कड़े कदम उठाए जाएं इसकी जिम्मेदारी भी सरकार की ही होती है और मोदी जी इसमें सफल दिखाई दे रहे हैं।
नगरीय निकाय खासकर नगर पंचायत चुनाव में आशानुरूप परिणाम न आने के सवाल पर अनूप मिश्रा ने कहा कि जहां तक मेरी व्यक्तिगत राय है हमारी कमजोरी और गुटबाजी के कारण नुकसान उठाना पड़ा है। इस पर पुन: चिंतन की आवश्यकता है। जो लोग पार्टी लाइन को महत्व

नहीं देते, उन पर कार्रवाई होना चाहिए। जहां तक पंचायत चुनाव का सवाल है, मैं स्वयं शिवपुरी का प्रभारी हूं। चूंकि यह चुनाव पार्टी आधारित नहीं होते अत: कई जगह भाजपा के ही दो-तीन चेहरे मैदान में हैं। इसे हम रोक नहीं पा रहे हैं। लेकिन मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि नगरीय निकाय चुनाव में कुल मिलाकर भाजपा आगे रही है और पंचायत चुनाव में भी हमारा प्रदर्शन बेहतर रहेगा।
आने वाले समय में ग्वालियर चंबल अंचल में तेजी से विकास का भरोसा दिलाते हुए सांसद अनूप मिश्रा ने कहा कि यहां एयरपोर्ट का निर्माण, स्टील प्लांट की स्थापना के अलावा पर्यटन को बढ़ावा देने 25 करोड़ रुपए की राशि केन्द्र ने प्रदान की है। मुरैना, ग्वालियर सहित सम्पूर्ण अंचल में अनेक बड़े उद्योग स्थापित हों इसके लिए ऊपरी स्तर पर सभी लोग प्रयासरत हैं। श्री मिश्रा ने कहा कि उनकी अपनी यह राय है कि अंचल में फूड प्रोसेसिंग उद्योग को बढ़ावा मिले तो यहां रोजगार के अनेक अवसर खुलेंगे और क्षेत्र का भी विकास होगा। इसी प्रकार स्थानीय पत्थर उद्योग की भी पूरे देश में खासी मांग है।
श्री मिश्रा ने कहा कि यहां स्थानीय स्तर पर इन उद्योगों में काम करने वाले कुशल कारीगर तैयार हों इसके लिए भी बातचीत हुई है। सरकार में कोई बड़ी जिम्मेदारी न मिलने के सवाल पर मुरैना सांसद ने कहा कि वे लगातार 89 से 2014 तक राजनीति करते रहे हैं। उनका मन अब पठन, पाठन और देशाटन का था। वे विधानसभा का चुनाव भी नहीं लडऩा चाहते थे। पार्टी के कहने पर उन्होंने विधानसभा और फिर लोकसभा का चुनाव लड़ा। पार्टी जैसा तय करेगी वैसा करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के आव्हान पर उन्होंने मितावली गांव को गोद लिया है। इसके ऐतिहासिक सांस्कृतिक स्वरूप को विकसित करने को उन्होंने पूरी योजना पर काम प्रारंभ कर दिया है। इससे मितावली ही नहीं समीप के पड़ावली, सिहोंनिया आदि का भी सम्पूर्ण विकास होगा।
सिंधिया आते हैं तो स्वागत
गुना-शिवपुरी के सांसद व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में आने की चर्चा के बारे में पूछे जाने पर अनूप मिश्रा ने कहा कि ज्योतिरादित्य ने स्वयं इस बात का खंडन किया है और इस बारे में ज्यादा कुछ बोलना थोड़ा जल्दबाजी होगी। बावजूद इसके श्री मिश्रा ने कहा कि एक समय पूरा परिवार जनसंघ में शामिल था। संविद सरकार भी राजमाता जी के नेतृत्व में बनीं और जेपी आंदोलन के बाद स्व. माधवराव सिंधिया कांग्रेस में चले गए विभिन्न कारणों से परिवार दो हिस्सों में बंट गया। श्री मिश्रा ने कहा कि मेरा अपना मानना है कि भारतीय संस्कृति जोडऩे में विश्वास करती है बांटने में नहीं हम भी उसी के अनुगामी हैं। उन्होंने कहा कि यदि श्री सिंधिया भाजपा में आते हैं तो उनका स्वागत है।

Updated : 16 Jan 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top