Home > Archived > जमात-उद-दावा सहित 12 संगठनों पर पाबंदी लगाने की तैयारी में पाकिस्तान सरकार

जमात-उद-दावा सहित 12 संगठनों पर पाबंदी लगाने की तैयारी में पाकिस्तान सरकार

जमात-उद-दावा सहित 12 संगठनों पर पाबंदी लगाने की तैयारी में पाकिस्तान सरकार
X

इस्लामाबाद। पाकिस्तान 26/11 हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के नेतृत्व वाले जमात-उद-दावा और अफगानिस्तान आधारित खौफनाक हक्कानी नेटवर्क समेत 12 आतंकी संगठनों पर प्रतिबंध लगने की योजना बना रहा है। विशेषज्ञ पाकिस्तान के इस कदम को पेशावर के स्कूल में हुए जनसंहार के बाद देश की सुरक्षा नीति में एक ‘बड़े बदलाव’ के तौर पर देख रहे हैं।
पाकिस्तान के एक अखबार के मुताबिक सरकार ने आतंकवादी संगठन जमात-उद दावा पर बैन लगाने का फैसला लिया है। सवाल ये उठता है कि क्या पाक हाफिज सईद के खिलाफ भी कोई कार्रवाई करेगा।
अखबार का दावा है कि सरकार जल्द ही इस बारे में फैसले का ऐलान करेगी। अमेरिका ने एक दिन पहले ही आतंकवादी मुल्ला फजुल्लाह को ग्लोबल आतंकवादी करार दिया था। जमात उत दावा के चीफ हाफिज सईद मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है।
गौरतलब है कि अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी पाक के दौर पर गए थे। और उन्होंने पाकिस्तान से कहा था कि अमेरिका पाक को मदद तभी करेगा जब पाक अपने देश से चल रहे आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाएगा। शायद उसी कड़ी में पाक ने ये कदम उठाया है। क्या सिर्फ किसी आतंकी संगठन पर रोक लगाने से पाक आतंक पर काबू पाएगा। 

Updated : 15 Jan 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top