Home > Archived > यूपी: जहरीली शराब कांड में मरने वालों की संख्या 27 तक पहुंची

यूपी: जहरीली शराब कांड में मरने वालों की संख्या 27 तक पहुंची

लखनऊ | उत्तर प्रदेश के लखनउ और उन्नाव जिलों में जहरीली शराब कांड में यहां विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 13 और लोगों के दम तोड़ने के कारण मृतकों की संख्या 27 हो गई है। इस बीच एक सौ से अधिक पीड़ित लोगों का अभी भी राजधानी लखनऊ के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनउ, एसएनएस यादव ने बताया कि अभी तक किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय अस्पताल से 12 लोगों की मौत की खबर है जिनमें से बलरामपुर अस्पताल में दो और मलीहाबाद तथा राम मनोहर लोहिया अस्पताल में एक एक व्यक्ति की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि मरने वालों की इस संख्या में उन्नाव में दम तोड़ने वाले सात तथा अन्य जगहों पर मारे गए तीन लोगों का आंकड़ा शामिल नहीं है। यादव ने बताया कि जिन मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है उनमें केजीएमयू में 61, बलरामपुर में 17, सिविल अस्पताल में 20 तथा लोहिया अस्पताल में 16 मरीज शामिल हैं। 17 मरीजों को निगरानी में रखा गया है। इसके अलावा राज्य की राजधानी में विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराए गए 10 अन्य मरीजों की हालत गंभीर है।

Updated : 13 Jan 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top