Home > Archived > छह साल के सबसे निचले स्तर पर कच्चा तेल

छह साल के सबसे निचले स्तर पर कच्चा तेल

छह साल के सबसे निचले स्तर पर कच्चा तेल
X

मुंबई। कच्चे तेल में गिरावट लगातार जारी है। कच्चे तेल का भाव 5.5 फीसदी कम होकर 47.36 डॉलर प्रति बैरल हो गया है। वर्ष 2009 के बाद दर्ज की गई तेल कीमत छह सालों की सबसे कम कीमत है। अमरीका में भी कच्चे तेल की कीमत 2009 के बाद पांच फीसदी कम होकर 45.90 डॉलर प्रति बैरल के अब तक के निचले स्तर पर है। ब्रिटेन में तेल की कीमत में गिरावट आने के कारण पेट्रोल की कीमत में कटौती की जा रही है। इस बीच निवेश करने वाली कुछ अगुआ कंपनियों ने आने वाली तिमाही के लिए कच्चे तेल में निवेश को कम करने की घोषणा की है। फिलहाल जून की कीमतों से तुलना करें तो कच्चे तेल की कीमतें घटकर आधी रह गई है। उस दौरान कीमत 110 डॉलर प्रति बैरल थी। इसके बाद ब्रिटेन में पेट्रोल के दाम कम हो गए हैं। 

Updated : 13 Jan 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top