आठ डिग्री गिरा पारा, अंचल ठिठुरा

बादलों की लुकाछिपी से गिरा दिन का तापमान, कोहरे का कहर व शीत लहर जारी
मुरैना। रविवार को खिलखिलाती धूप के बाद 22 डिग्री तक पहुंचा अधिकतम तापमान सोमवार को 8 अंकों की गिरावट के साथ 14 डिग्री पर आ गया। पारे के लुढ़कने का असर जनसामान्य पर देखने को मिला। शीतलहर ने पूरे अंचल को कंपकंपाकर रख दिया।
जनवरी माह के शुरू होने के साथ बढ़ी सर्दी सप्ताहांत में आकर कम होती दिखाई देने लगी थी। शुक्रवार से धूप खिलना शुरू हुआ तो दिन का तापमान भी चढऩे लगा था। जो बढ़ते हुए रविवार को 22 डिग्री तक पहुंच गया। लेकिन रविवार की शाम मौसम ने फिर करवट बदली, सर्द हवाओं के बाद कोहरे ने अपना रंग दिखाया और सोमवार की सुबह अंचल के लोगों को कंपकंपा गई। सर्दी से ठिठुरते हुए लोग दिनभर धूप निकलने का इंतजार करते रहे। लेकिन बादलों आवाजाही के कारण उन्हें भगवान भास्कर के दर्शन नहीं हो सके। मौसम विभाग द्वारा सोमवार को अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्र्री दर्ज किया गया।
पिछले पांच दिन के तापमान पर नजर
दिनांक अधिकतम न्यूनतम
12 जनवरी 14 7
11 जनवरी 22 6
10 जनवरी 20 6
09 जनवरी 16 7
08 जनवरी 18 9
07 जनवरी 18 9