राकेश माहौर बने नगर निगम के सभापति
X
X
ग्वालियर। नगर निगम के सभापति चुनाव में रविवार को भाजपा के राकेश माहौर ने कांग्रेस प्रत्याशी राजेश सिंह भदौरिया को 30 वोट से हरा दिया। जलविहार स्थित महापौर कार्यालय में पीठासीन अधिकारी एवं कलेक्टर पी.नरहरि की मौजूदगी में हुए चुनाव में माहौर को 48 तथा राजेश को 18 वोट मिले। मतदान के वक्त महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने सबसे पहले मतदान किया। परिणाम के बाद कलेक्टर नरहरि एवं निगमायुक्त अजय गुप्ता ने नए सभापति को पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका अभिनंदन किया। मुरैना सांसद अनूप मिश्रा ने पार्टी कार्यालय पर महापौर विवेक नारायण शेजवलकर तथा सभापति बनने पर माहौर का स्वागत किया।
Updated : 12 Jan 2015 12:00 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire