पेशावर में हुए आतंकी हमले के बाद पहली बार खुला स्‍कूल

पेशावर। पिछले महीने 16 दिसंबर 2014 को पेशावर के आर्मी स्कूल में हुए दिल दहला देने वाली घटना के बाद आज पहली बार स्‍कूल खुला है। उस स्कूल में उन मृत बच्चों और शिक्षकों को याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। 16 दिसंबर 2014 को तालिबानी आतंकियों ने इस स्कूल में खून की होली खेली थी। तालिबान ने इस नरसंहार के लिए पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में आतंकियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई को जिम्मेदार बताया था। गौरतलब है कि पेशावर के आर्मी स्कूल में हुए इस हमले में 132 बच्चों सहित कुल 141 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 120 अन्य बुरी तरह से घायल हो गए थे। हमले के बाद पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने सातों आतंकवादियों को मार गिराया था।

Next Story