पाक ने फिर तोडा सीजफायर, बीएसएफ की चौकियों पर बरसाए गोले

श्रीनगर। पाकिस्तानी सेना ने सोमवार तडके पाक सेना ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की चौकियों के साथ ही चार गांवों को निशाना बनाया। पाक सेना ने इन क्षेत्रों में गोलियां बरसाईं और गोले दागे। बीएसएफ ने भी पाक सेना की फायरिंग का माकुल जवाब दिया। हालांकि, पाक सेना की इस नापाक हरकत में किसी के हताहत में की कोई खबर नहीं है। इससे पहले मंगलवार को पाक सेना ने हीरानगर क्षेत्र में ही बीएसएफ की चौकियों पर भारी गोलीबारी की थी, जिसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सुरक्षा बलों को पाक फायरिंग का मजबूती से जवाब देने का निर्देश दिया था। पाकिस्तान की पिछले सफ्ताह की गोलीबारी के कारण हजारों लोगों को घर छोडना पडा है। सांबा और कठुआ जिले में सीमा पर बसे गांवों से करीप दस हजार लोगों को पलायन करना पडा। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, सांबा और कठुआ में सीमा के पास रहने वाले हजारों लोगों को हटाकर सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया।