Home > Archived > दलगत राजनीति से ऊपर उठकर होगा विकास: आर्य

दलगत राजनीति से ऊपर उठकर होगा विकास: आर्य

खुलेमंच पर ली अध्यक्ष सहित पार्षदों ने शपथ


गोहद, निप्र। नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष भीकम कौशल एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह नगर पालिका परिषद में सामान्य प्रशासन मंत्री लालसिंह आर्य के मुख्य अतिथ्य, भिण्ड दतिया सांसद भागीरथ प्रसाद, पूर्व विधायक राकेश शुक्ला के विशिष्ट आतिथ्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष केशव सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मंच पर रामनिवास, दशरथ सिंह गुर्जर, गब्बर सिंह गुर्जर, रामबाबू उपाध्याय, पूर्व अध्यक्ष संतोषी लाल बांदिल, एन.पी. कांकर, श्रीमती गुड्डी बाई माहौर, मौ नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश भारद्वाज, सरनाम सिंह, मुरारीलाल अग्रवाल, कमल सिंह तौमर, श्रीमती अर्चना शर्मा, श्रीमती मीना जाटव, एसडीएम श्रीमती उमा करारे, उपस्थित थे।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम एसडीएम श्रीमती करारे ने नपाध्यक्ष भीकम कौशल सहित समस्त पार्षदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। अवसर पर सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री आर्य ने कहा कि नगर का विकास दलगत राजनीति से ऊपर उठकर किया जाएगा। हम सभी को मिलकर राजनैतिक चश्मे को उतारकर नगर के सर्वांगीण विकास की कल्पना को साकार करना है। उन्होंने कहा कि शपथ सिर्फ कागज नहीं है। ईश्वर को साक्षी मानकर ली गई शपथ है। जनता ने अपना कार्य कर दिया है और अब जनता कुछ नहीं बोलगी। वो तो सिर्फ मतपत्र पर अपने विचार व्यक्त करती है, इसलिए हमें शपथ के हर शब्द का पालन करना है। हमारे मन में सिर्फ एक ही ध्येय हो कि हमारे वार्ड का विकास कैसे हो, इसके लिए हमें वार्ड के हर व्यक्ति के अनुभव की आवश्यकता है। हमें अहंकार छोड़कर अपने वार्ड के प्रति समर्पित रहना है। अहंकार व्यक्ति के नाश का कारण होता है। सांसद भागीरथ प्रसाद ने कहा कि अध्यक्ष सहित पार्षदों के हाथों नगर विकास है। हम सब मिलकर इस नगर को सुन्दर कैसे बनाएं, इसके लिए सदैव प्रयास करना हैं।
राज्य मंत्री ने प्रारंभ की अनूठी पहल
आज शपथ तो सिर्फ नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित पार्षदों को लेनी थी, लेकिन राज्य मंत्री श्री आर्य ने अनूठी पहल करते हुए इस अवसर को ऐतहासिक बना दिया। यहां दलगत राजनीति से ऊपर उठकर समस्त दलों के अध्यक्ष व पूर्व पार्षदों को आमंत्रित किया गया था, साथ ही शपथ ग्रहण समारोह बंद कमरे में नहीं अपितु खुले प्रांगण मे आयोजित किया गया, जिसमें हजारों लोगों की उपस्थिति में शपथ ली गई।
घूंघट की आड़ में ली शपथ
भारत सरकार महिलाओं की उन्नति के लिए कई कार्यक्रम चला रही है। साथ सरकार मे महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पद भी आरक्षित किए गए हैं, जिन पर चुनकर महिलाएं पहुची भीं, लेकिन शपथ ग्रहण समारोह में कई महिला पार्षदों ने घूंघट की आड़ में शपथ ग्रहण की। अब सवाल यह है कि क्या यह महिलाएं अपने अधिकरों का प्रयोग कर सकेंगी या उन्हें किनारे कर परिजन पार्षदी करेंगे।
इन्होंने ली शपथ
अध्यक्ष भीकम सिंह कौशल, पार्षद आत्मदास, भोलाराम बाथम, आरती कुबेर, र्मिला दारा सिंह, गीता लाखन सिंह गुर्जर, वंदना जोशी, मुकेश लहारिया, नाजरा बेगम, जगधीश गुर्जर, अशोक सोनी, सुशीला यादव, दीप्ति रामप्रसाद कुशवाह, भूरी बाई छुन्ना कुशाह, सुनीत कुमार, निर्मला जाटव, केशव सिंह, मुनेद्र तौमर आदि ने पद व गोपनियता की शपथ ली।

Updated : 12 Jan 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top