Home > Archived > राष्‍ट्रपति ओबामा भारत आने को लेकर उत्साहित : केरी

राष्‍ट्रपति ओबामा भारत आने को लेकर उत्साहित : केरी

राष्‍ट्रपति ओबामा भारत आने को लेकर उत्साहित : केरी
X

गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में सातवें वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन 2015 शुरू हुआ। इस अवसर पर अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी भारत यात्रा को लेकर काफी उत्साहित हैं।
अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने अपने भाषण में कहा कि गुजरात आकर बहुत अच्छा लगा। पीएम मोदी ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में गुजरात को संभावनाओं वाला राज्य बनाया है। उन्होंने कहा कि मोदी का पीएम बनना बड़ी उपलब्धि है। उनके पीएम आवास तक पहुंचने का मतलब है कि भारत बदल रहा है।
केरी ने फ्रेंच मैगजीन चार्ली एब्दो के दफ्तर पर हमले की निंदा करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं को सभ्य समाज बर्दाश्त नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि हम आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे। भारत के साथ संबंधों मजबूती देने की वकालत करते हुए कैरी ने कहा कि हम भारत के साथ मजबूत व्यावसायिक रिश्ते चाहते हैं।
अमेरिकी विदेश मंत्री ने मोदी के 'मेक इन इंडिया' की तारीफ करते हुए कहा कि दुनिया के लिए यह एक बड़ा अवसर है। उन्होंने कहा कि हम भी सबका साथ, सबका विकास चाहते हैं।
गौरतलब है कि तीन दिवसीय वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून और जॉन कैरी के अलावा यूरोप, जापान और कनाडा के कई मंत्री भाग ले रहे हैं। इसके अलावा सम्मेलन में शीर्ष भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के 50 से अधिक मुख्य कार्यकारी हिस्सा ले रहे हैं। अमेरिका, कनाडा और जापान समेत आठ देश पहली बार सम्मेलन में भागीदार देश बने हैं।

Updated : 11 Jan 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top