बनने को उतावला हो रहा हाई-वे

अशोकनगर। गुना-अशोकनगर-ईसागढ़ स्टेट हाई-वे बनने को उतावला दिखाई दे रहा है। अभी तक कुछ कमियों को छोड़ दिया जाए तो गुना-अशोकनगर का मार्ग पहले की अपेक्षा सुगम हो गया है। अब अशोकनगर से ईसागढ़ के बीच की राह में कार्य और गति ले रहा है। मौजूदा सडक़ कार्य को देखकर माना जा रहा है कि चालू वित्तीय वर्ष के आखिरी समय तक इस मार्ग से भी वाहन सरपटे भरने लगेगे।
अभी इस मार्ग से वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किलों से भरा हो रहा है। बताया जा रहा है कि निर्माण एजेंसी द्वारा अशोकनगर राजमाता चौराहे इस मार्ग पर प्रारंभिक तौर पर मिट्टी के बाद गिट्टी बिछाने के काम की शुरूआत कर दी है। जिससे माना जा रहा है कि कुछ दिनों के बाद यहां डामरीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा। निर्माण एजेंसी से जुड़े लोगों का कहना है कि मप्र सडक़ विकास प्राधीकरण के अनुबंध के मुताबिक निर्माण कम्पनी अपने कार्य को तय शुदा समय सीमा में निवटा लेगी।
ज्ञात रहे इस सडक़ मार्ग की हालत खराब होने के कारण पिछले 10 महीनों से लोगों ने ईसागढ़ पहुचने के लिए अपनी राहें बदल ली हैं। लोग अपने वाहनों को अधिक दूरी तय करके चंदेरी सहित अन्य सडक़ों से होकर ईसागढ़ तक पहंचा रहे हैं। यात्रियों सहित वाहन चालकोंं को इस स्टेट हाई-वे के निर्माण की गति की ओर टकटकी लगी हुई है।