Home > Archived > रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ बाजार

रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ बाजार

रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ बाजार
X

मुंबई | बाजार ने आज हफ्ते की शानदार शुरुआत की। एफआईआई निवेशकों की जोरदार खरीदारी के दम पर सेंसेक्स और निफ्टी एक बार फिर से नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। दिन के कारोबार में निफ्टी जहां 8200 के करीब पहुंच गया, वहीं सेंसेक्स भी 200 अंकों से ज्यादा उछला। आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने में कामयाब हुए हैं। 12 अगस्त 2014 के बाद आज सेंसेक्स और निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली है।
आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जबर्दस्त खरीदारी का रुझान रहा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.1 फीसदी चढ़कर बंद हुए हैं। वहीं ऑयल एंड गैस, एफएमसीजी, बैंक, कैपिटल गुड्स और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी नजर आई। हालांकि आज कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयर थोड़ा दबाव में नजर आए।
अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 293.1 अंक यानि 1.1 फीसदी की मजबूती के साथ 27320 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 87 अंक यानि 1.1 फीसदी चढ़कर 8174 के स्तर पर बंद हुआ है। आज सेंसेक्स ने 27354.99 का नया रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छूआ, तो निफ्टी ने 8180.20 का नया रिकॉर्ड ऊपरी स्तर बनाया है। आज के कारोबारी सत्र में दिग्गज शेयरों में एशियन पेंट्स, हिंडाल्को, अंबुजा सीमेंट, ओएनजीसी, ग्रासिम, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और विप्रो सबसे ज्यादा 4.5-1.7 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं। हालांकि एनटीपीसी, एनएमडीसी, पावर ग्रिड, एमएंडएम, टाटा पावर, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचडीएफसी जैसे दिग्गज शेयर 1.7-0.2 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।
मिडकैप शेयरों में टोरेंट पावर, पुंज लॉयड, एमआरएफ, अपोलो टायर्स और मैक्स इंडिया सबसे ज्यादा 14.9-7.1 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में सीएट, थिंकसॉफ्ट, ब्लिस जीवीएस, जेके टायर और मार्कसंस फार्मा सबसे ज्यादा 20-17.4 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं।
हालांकि मिडकैप शेयरों में वेस्टलाइफ डेवलपमेंट, जेएंडके बैंक, जागरण प्रकाशन, रेप्को होम और टीटीके प्रेस्टीज सबसे ज्यादा 4.7-2.6 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। वहीं स्मॉलकैप शेयरों में स्वेदशी इंडस्ट्रीज, ओरिएंटल होटल्स, एसई इंवेस्टमेंट, न्यूटाइम इंफ्रा और ग्लोबस कंस्ट्रक्शंस सबसे ज्यादा 9-5 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं।

Updated : 8 Sep 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top