असुविधाओं में घिरा मतदाता केंद्र, कंपनी ने अब तक नहीं लगाए प्रिन्टर

सेंवढ़ा। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया के प्रारंभ होते ही मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य जोर पकड़ चुका है। इस बावत शासन द्वारा ब्लाक स्तर पर एक केंद्र की स्थापना की गई है। सेंवढ़ा में तहसील कार्यालय के अंदर मतदाता सुविधा केंद्र के नाम से यह केंद्र खुला हुआ है। पर नाम के अनुसार यहां मतदाताओं की सुविधा के लिए मशीनरी का अभाव है। नतीजतन यहां तैयार होने वाले परिचय पत्र दतिया जिला मुख्यालय पर जा रहे हैं और तीन दिन के अंदर संपादित होने वाले कार्य को तीन महीने का समय लग रहा है।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत इन दिनों मतदाता सूचियों में नाम बढऩे घटने और संशोधन होने का कार्य जारी है। इस बावत मतदान केंद्र स्तर पर बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई है। मतदान केंद्रों पर यह बीएलओ नाम बढऩे घटने संबंधी आवेदन सीधे तौर पर लोगों से प्राप्त करते हैं। जमा आवेदनों के परीक्षण के उपरांत बीएलओ उन्हें ब्लाक स्तर पर बने इस मतदाता सुविधा केंद्र में जमा करते हैं। नियमानुसार यहां जमा आवेदनों पर अग्रिम कार्रवाई होनी है। शासन ने मतदाता सुविधा केंद्र स्तर पर बेंडरों की नियुक्ति हेतु कंपनी को ठेके दिए हैं। यह बैंडर कम्प्यूटर ऑपरेटर के साथ पूरे समय केंद्र पर उपस्थित रहते हैं।
इनके पास उच्च गुणवत्ता युक्त कम्प्यूटर, स्केनर के अलावा पीव्हीसी कलर पिं्रंटर भी रहना है। मतदाता सुविधा केंद्र पर ही मतदाताओं के परिचय पत्र तैयार होने हैं जिन्हें संबंधित अनुविभागीय अधिकारी के हस्ताक्षर से जारी होना हैं। पहली बार मतदाता को मिलने वाले इस रंगीन परिचय पत्र का नाम कलर ईपिक कार्ड रखा गया है। अब तक मतदाताओं को लेमीनेशन युक्त ब्लेक एण्ड व्हाईट कार्ड मिलता था पर इस बार प्लास्टिक सीट पर छपने वाला कलरफुल कार्ड मतदाता को मिल रहा है। मतदाता सुविधा केंद्र पर तैयार यह कार्ड संबंधित मतदाता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी बीएलओ की रखी गई है।
जल्द ही होगी व्यवस्था
कलर इपिक कार्ड के लिए बेंडर को पिं्रंटर बदलना था। इस संबंध में चर्चा की गई तो बेंडर से इन्फ्रस्टक्चर की कमी को एक समस्या बताया। जल्द ही सेंवढ़ा सब डिवीजन में कार्ड तैयार होने की व्यवस्था कराई जाएगी।
केके पांडे एसडीएम सेंवढ़ा
