Home > Archived > यूएस ओपन से बाहर हुए जोकोविच-फेडरर, सिलिच व निशिकोरी ने रचा इतिहास

यूएस ओपन से बाहर हुए जोकोविच-फेडरर, सिलिच व निशिकोरी ने रचा इतिहास

न्यूयार्क। जापान के दसवीं वरीय केई निशिकोरी व क्रोएशिया के 14वीं वरीय मारिन सिलिच ने इतिहास रचते क्रमशः सात बार के ग्रैंडस्लैम विजेता और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच व पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रोजर फेडरर को हराकर अमेरिकन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।
जापान के दसवीं वरीय निशिकोरी ने सात बार के ग्रैंडस्लैम विजेता और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच को 6-4, 1-6, 7-6, 6-3 से हराया। वह किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी हैं। निशिकोरी 1918 के बाद अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले जापानी खिलाड़ी बने थे। वह सोमवार को होने वाले खिताबी मुकाबले में क्रोएशिया के 14वीं वरीय सिलिच से भिड़ेंगे जिन्होंने न्यूयार्क में पांच बार के विजेता फेडरर को 6-3, 6-4, 6-4 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में जगह बनायी।
गौरतलब है कि यह आस्ट्रेलियाई ओपन के 2005 में खेले गए फाइनल के बाद पहला अवसर होगा जबकि किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में चोटी के तीन खिलाड़ियों जोकोविच, फेडरर और राफेल नडाल में से कोई नहीं होगा। 

Updated : 7 Sep 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top