Home > Archived > जम्मू-कश्मीर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने पहुंचे मोदी

जम्मू-कश्मीर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने पहुंचे मोदी

जम्मू-कश्मीर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने पहुंचे मोदी
X

जम्मू। जम्मू कश्मीर में पिछले 60 साल में आई सबसे भीषण बाढ में अब तक 160 लोगों की मौत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाढ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने जम्मू कश्मीर पहुंचे।  कई गांव जलमग्न हो गए हैं। झेलम नदी में उफान की वजह से श्रीनगर में हालात और ज्यादा बिगड़ गए हैं। झेलम का पानी श्रीनगर में घुस रहा है, जिससे डल झील में पानी बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है। शहर में हजारों लोगों की जिंदगी आफत में फंस गई है। झेलम नदी अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर बह रही है।
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला के मुताबिक कश्मीर घाटी के करीब 3000 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। 300 गांव का संपर्क तो देश के बाकी हिस्सों से पूरी तरह कट गया है। ।उन्होंने कहा कि जम्मू क्षेत्र में 3325 गांव बाढ़ग्रस्त हैं।

Updated : 7 Sep 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top