दुर्घटनाओं में दो की मौत
मुरैना। जौरा, पोरसा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बिना नंबर की बोलेरो तथा लोडिंग वाहन की टक्कर से विगत दिनों दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी अज्ञात वाहन चालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिये है। जानकारी के अनुसार एमएस रोड पर बिलगांव के पास जितेन्द्र पुत्र मुन्नालाल रजक 25 वर्ष रूनीपुर को बुधवार की सुबह 11 बजे बिना नंबर की बोलेरों गाडी के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन को चलाते हुये टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इधर नीतेश पुत्र मनोज बरेठा 18 वर्ष गांधी नगर पोरसा को विगत 30 मई को अज्ञात लोडिंग गाड़ी के चालके ने लापरवाही से वाहन को चलाते हुए टक्कर मार दी। घायलावस्था में उसे उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों युवकों की मौत पर से आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिये हैं।