17 पंचायतों के अंतर्गत कार्य योजना बनाने का निर्णय

भिण्ड । जिलाधीश विनोद शर्मा की अध्यक्षता में निर्मल भारत अभियान के अंतर्गत 5 हजार से अधिक जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतों में ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन की कार्य योजना तैयार करने के लिए एक बैठक जिलाधीश कार्यालय भिण्ड के सभाकक्ष में आज आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बी.एल. अहिरवार, जिला समन्वयक निर्मल भारत अभियान, जिले की जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ब्लॉक समन्वयक सहायक यंत्री, उपयंत्री, सरपंच एवं सचिव उपस्थित थे।
जिलाधीश विनोद शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भिण्ड जिले की 17 पंचायतों का चयन निर्मल भारत अभियान के अंतर्गत किया गया है जिसके अंतर्गत 17 पंचायतों की कार्य योजना तैयार की जाएगी। बैठक में सीईओ जिला पंचायत बी.एल. अहिरवार ने जिले की चयनित 17 पंचायतों के अंतर्गत तैयार की जा रही कार्य योजना के बारे में जानकारी दी। साथ ही पांच हजार से अधिक जनसंख्या वाली इन ग्राम पंचायतों के अंतर्गत पंच परमेश्वर योजना के तहत सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति से अवगत कराया।