युवती को बंधक बनाकर ले जा रहे बदमाश भागे
ग्वालियर । गुरुवार को एक युवती को बंधक बनाकर ले जारहे कुछ युवक इसकी सूचना पुलिस को मिल जाने के बाद युवती को ट्रेन में ही छोड़कर भाग गए। रेलवे स्टेशन पर गुरूवार सुबह स्थानीय अधिकारियों को सूचना मिली कि उत्कल एक्सप्रेस में एक युवती को बंधक बना कर कुछ युवक दिल्ली ले जा रहे हैं। अधिकारी तुरंत हरकत में आए और आरपीएफ एवं जीआरपी की सहायता से युवती को ट्रेन से बदहवास हालत में उतार लिया गया। लेकिन युवक बचकर भाग गए। रेलवे सूत्रों के अनुसार इन्दरगढ़ से एक बारहवीं कक्षा में पढ़ रही युवती को टयूशन जाते समय कुछ युवकों ने दवा सुंघाकर बेहोश कर दिया। उसके बाद उसे दतिया स्टेशन ले जाकर उत्कल एक्सप्रेस में सवार होकर दिल्ली की ओर ले जा रहे थे। तभी कोच में सवार यात्रियों को उक्त युवकों पर शक हुआ तो उन्होंने ग्वालियर स्टेशन पर अधिकारियों को सूचना दे दी। तुरंत हरकत में आए अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन पहुंची तो युवती को कोच से नीचे उतार लिया। लेकिन अगुवा कर ले जा रहे युवक भाग खड़े हुए। युवती ने प्लेटफार्म पर उतर कर जब वह अपने होश में आई तो उसने बताया कि वह इंदरगढ़ की रहने वाली है। रेलवे अधिकारियों ने उसके रिश्तेदारों से सम्पर्क कर युवती को उनके हवाले कर दिया। लेकिन जीआरपी एवं आरपीएफ में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया।