बाढ़ प्रभावित जम्मू एवं कश्मीर में भेजी गई एनडीआरएफ टीम

बाढ़ प्रभावित जम्मू एवं कश्मीर में भेजी गई एनडीआरएफ टीम
X

नई दिल्ली | जम्मू एवं कश्मीर के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत तथा बचाव के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के दलों को शुक्रवार को राज्य के लिए रवाना किया गया। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ''आज एनडीआरएफ के दो दल बठिंडा से श्रीनगर के लिए हवाई मार्ग से रवाना हुए। दो अन्य दलों को भी बठिंडा से श्रीनगर रवाना किया जाएगा।'' इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से फोन पर बातचीत कर राज्य के हालात का जायजा लिया।
बीते दो दिनों के दौरान जम्मू एवं कश्मीर में मूसलाधार बारिश से आई बाढ़ से 20 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ लोगों को घर छोड़ने को मजबूर होना पड़ा है।

Next Story