जांच में टीआई दोषी, होगी कार्रवाई
भाजपा विधायक सूबेदार पर टीआई का चोरी कराने का आरोप जांच में तथ्यहीन निकला
मुरैना । जौरा थेत्र के भाजपा विधायक सूबेदार सिंह रजौधा द्वारा चिन्नौनी थाने के टीआई सुनील शर्मा के विरूद्ध मुख्यमंत्री को की गई शिकायतों से बौखलाकर टीआई द्वारा उन पर चोर के माध्यम से क्षेत्र में चोरी कराने का आरोप पुलिस मुख्यालय द्वारा कराई गई जांच में आधारहीन पाया गया है। पुलिस द्वारा इस मामले की जांच डीएसपी मुख्यालय सुश्री अंजुलता पटले तथा एसडीओपी जौरा केडी सोनकिया को सौंपी गई थी जिन्होंने जांच के बाद अपनी रिपोर्ट वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सौंप दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार टीआई को जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया है जिनके खिलाफ विभागीय जांच चार्जशीट की जा रही है।
जानकारी के के मुताबिक चिन्नौनी क्षेत्र में टीआई श्री शर्मा के संरक्षण में हो रहे अवैध रेत उत्खनन पुलिस द्वारा की जा रही अवैध वसूली की शिकायत विधायक श्री रजौधा ने मुख्यमंत्री व सहायक पुलिस महानिरीक्षक सुधीर सक्सेना को की थी। इस शिकायत के बाद टीआई ने विधायक से अपनी खुन्नस निकालने के लिये चोरी के मामले में पकड़े गये एक चोर से षड्यंत्र पूर्वक यह कथन कराया कि विधायक सूबेदार सिंह क्षेत्र में एक वर्ग विशेष के लोगों के यहां चोरी करने के लिये कहते हैं क्योंकि इस वर्ग के लोगों ने उन्हें विधानसभा चुनाव में वोट नहीं दिये थे। चोर के इस बयान को उन्होंने टैप करने के बाद सूबेदार सिंह के विरोधियों से साठगांठ कर मीडिया को सुनवाया और विधायक तथा भाजपा को बदनाम करने की साजिश को अंजाम दिया।
मीडिया की सुर्खियों में इस मामले के आने के बाद भाजपा विधायक को हतोत्साहित करने के लिये पार्टी के अंदर व वाहर के लोगों ने काफी प्रयास किया तथा मामले को तूल दिया। श्री रजौधा ने इस मामले की शिकायत पुलिस महानिदेशक को की और कहाकि इस आरोप की जांच कराई जाये और मेरा हाथ होना सिद्ध पाया जाए तो विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दूंगा। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिला पुलिस अधीक्षक ने डीएसपी मुख्यालय सुश्री पटले एवं एसडीओपी जौरा श्री सोनकिया को उक्त मामले की जांच सौंपी थी जिसकी रिपोर्ट जांच के बाद आज पुलिस अधीक्षक को सौंप दी गई है। पुलिस अधीक्षक इरशाद बली द्वारा आगामी कार्यवाही की जा रही है।
थाने की जमीन को रास्ता बनाने बेचा
चिन्नौनी थाने के टीआई सुनील शर्मा भाजपा विधायक के खिलाफ षड्यंत्र करने के आरोप में 21 अगस्त को निलंबित हुए थे। इससे पूर्व भी उन पर थाने की जमीन किसी व्यक्ति को रास्ता बनाने के लिये बेचने का आरोप लगा था, जिसकी जांच में भी वह दोषी पाये गये थे।
उन पर हत्या के प्रयास के एक मामले में किसी निर्दोष को भी झूठा फंसाये जाने की शिकायत भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को हुई थी।
विधायक श्री सूबेदार सिंह रजौधा द्वारा डीजीपी को टीआई चिन्नौनी सुनील शर्मा के संबंध में जो शिकायत की गई थी उसकी जांच कराई गई, जांच रिपोर्ट जांच कर्ताओं ने सौंप दी है जिसमें प्रथम दृष्टया टीआई को दोषी पाया गया है, जिनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
इरशाद बली
पुलिस अधीक्षक मुरैना