Home > Archived > रुस ने की साइबेरिया में मिसाइल क्षमता के अभ्यास की घोषणा

रुस ने की साइबेरिया में मिसाइल क्षमता के अभ्यास की घोषणा

मास्को। रूस ने इस महीने दक्षिणी साइबेरिया में अपनी सामरिक मिसाइल क्षमता का बड़े पैमाने पर परीक्षण करने की घोषणा की है। रूस ने यह घोषणा वेल्स में दो दिवसीय नाटो सम्मेलन की शुरुआत के एक दिन पहले की है। माना जा रहा है कि इस सम्मेलन में पूर्वी यूरोप, मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका के हालातों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी । मिसाइल बलों के प्रवक्ता दमित्रि एंड्रेयेव ने कहना है कि अल्ताई क्षेत्र में होने वाले सैन्य अभ्यास में सेना के 4,000 जवान 400 हार्डवेयरों के साथ इस अभ्यास में हिस्सा लेंगे।
रक्षा मंत्रालय के प्रेस विभाग ने बताया कि कल रूसी सेना ने देश भर में कई सैन्य अभ्यास किए, जिसमें भारतीय सेना के साथ दक्षिणी अस्तराखान क्षेत्र में संयुक्त लड़ाकू विमान-रोधी रक्षा अभ्यास और बेलारूस के सैनिकों के साथ काला सागर के बंदरगाह नोवोरोसीस्क पर सामरिक युद्ध अभ्यास शामिल हैं।

Updated : 4 Sep 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top