राज्यपाल के रूप में नियुक्ति पर कोई विवाद नहीं: सतशिवम
X
तिरुअनंतपुरम | देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश पी. सतशिवम ने कहा कि केरल के नए राज्यपाल के रूप में 'मेरी नियुक्ति को लेकर कोई विवाद नहीं था', क्योंकि वह शीर्ष अदालत से चार माह पूर्व ही सेवानिवृत्त हो चुके हैं।
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित द्वारा केरल के राज्यपाल के पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को सतशिवम को केरल का राज्यपाल नियुक्त किया।
सतशिवम ने एक समाचार चैनल से कहा, ''मेरी नियुक्ति को लेकर कोई विवाद नहीं है। अगर सरकार ने मेरे मुख्य न्यायाधीश रहते हुए मेरी नियुक्ति पर विचार किया होता, तो यह तर्कसंगत भी होता, लेकिन मैं तो चार माह पहले ही सेवानिवृत्त हो गया।''
सतशिवम की ओर से यह टिप्पणी राज्य सरकार और कांग्रेस नेतृत्व द्वारा उनकी नियुक्ति को 'अनुचित' करार देने पर आई प्रतिक्रिया स्वरूप है। पूर्व मुख्य न्यायाधीश ने यह भी कहा कि क्योंकि उन्हें केरल का 19 वर्षों का अनुभव है, इसलिए वह वहां के लोगों की बेहतर तरीके से सेवा करने में सक्षम होंगे।