दस माह बाद हुआ डकैती का मामला दर्ज
मुरैना । दस माह पूर्व नवंबर-2013 में हुई डकैती के मामले में कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार मनोहर नगर में रहने वाली बेवा रेखा पत्नी सर्वेश सिंह परिहार 4 नवंबर की रात करीब ग्यारह बजे अपने घर में सो रही थी। तभी आरोपी वीरेन्द्र उर्फ पिंटू तोमर पुत्र सुल्तान सिंह तोमर 24 साल निवासी गोपालपुरा उसके घर में घुसा और रेखा के गले से सोने की मटरमाला छीनकर ले गया जिसकी कीमत 30 हजार रूपये के आसपास थी। रेखा ने वारदात की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। लेकिन पुलिस ने रेखा की शिकायत पर मामला दर्ज नहीं किया। रेखा ने न्यायालय में याचिका दायर की। याचिका की सुनवाई करते हुए पुलिस को मामला दर्ज किए जाने के आदेश दिए। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 392, 506 बी, 11, 13 एमपीडीपीके एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।