Home > Archived > रिमझिम बारिश उमस से मिली राहत

रिमझिम बारिश उमस से मिली राहत

दतिया। सोमवार और मंगलवार को बादल छाए रहने और बीच-बीच में तेज धूप निकलने से लोग उमस से बेचैन रहे। आसमान में कई बार घने बादल छाए रहने के बावजूद रुक- रुककर बारिश हुई। जिससे लोगों को उमस से राहत मिली।
सोमवार सुबह से ठण्डी हवा चलने और बादल छाए रहने से लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं मंगलवार सुबह से ही रुक - रुककर बारिश हुई, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिली।
अब तक 397.0 मिमी वर्षा
दतिया जिले में इस साल अब तक 397.0 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई है। यह वर्षा गत एक जून से 2 सितम्बर को प्रात: 8 बजे तक दर्ज की गई है, जो सामान्य औसत वर्ष की लगभग 53.43 फीसद है। पिछले साल के मानसून में इस अवधि में 855.7 मिमी वर्षा हुई थी। बता दें जिले की सामान्य औसत वर्षा 742.9 मिमी है, जबकि पिछले साल औसत से कहीं अधिक अर्थात 1087.6 मिमी वर्षा हुई थी। 

Updated : 3 Sep 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top