पहलवान बजरंग ने जीता रजत, नरसिंह ने कांस्य पदक

इंचियोन। भारतीय पहलवान बजरंग कुमार ने एशियन गेम्स की कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक अपने नाम किया है। फ्रीस्टाइल कुश्ती के 61 किलो वर्ग के फाइनल मुकाबले में बजरंग को इरान के मसूद के खिलाफ 1-3 से हार का सामना करना पड़ा जिसके चलते वो स्वर्ण पदक से चूक गए। वहीं, 74 किलो वर्ग मेें भारत के नरसिंह यादव ने कांस्य पदक जीता।
बजरंग ने 61 किलोवर्ग के सेमीफाइनल में जापान के ताकटसुका नोरीयुकी को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन स्वर्ण पदक के लिए हुए अंतिम मुकाबले में बजरंग को हार का सामना करना पड़ा और वो ऐतिहासिक स्वर्ण से चूक गए। इससे पहले ग्लास्गो में हुए 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में बजरंग ने सिल्वर मेडल हासिल किया। जबकि 2013 की एशियन कुश्ती चैंपियनशिप और 2013 की विश्व चैंपियनशिप में भी वो कांस्य पदक हासिल कर चुके हैं।
इसके अलावा 74 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग में भारत के नरसिंह यादव ने डाइसुके शिमादा को 3-1 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया। वाराणसी के 25 वर्षीय नरसिंह ने 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान इसी वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था।

Next Story